Bhadohi Assembly Chunav: भदोही विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर, रोमांचक होगी जंग
Bhadohi Vidhan Sabha Chunav: भदोही विधानसभा सीट से वर्तमान में भाजपा के रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी विधायक हैं. 2017 के चुनाव में सपा के जाहिद बेग को 1105 वोटों के अंतर से हराकर उन्होंने बाजी मारी थी.
By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 2:10 PM
Bhadohi Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की भदोही विधानसभा सीट (392) अपने मखमली कालीनों के लिए मशहूर है. भदोही जिले का नया नाम संत रविदास नगर है. वाराणसी और प्रयागराज के बीच में बसे इस शहर की पहचान में कालीन की वजह से भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है. भदोही-मिर्जापुर के साथ मिलकर संसदीय क्षेत्र बनाने वाले इस जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर, औराई और भदोही हैं. इस विधानसभा को सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपना-अपना गढ़ मानते हैं और सभी दलों को यहां अपना विधायक बनाने का मौका जनता ने दिया है. जानते हैं इस विधानसभा के हर पहलू को.
भदोही विधानसभा 1994 से पहले वाराणसी जिले के अंतर्गत आती थी. 1994 में भदोही जिले का गठन हुआ. भदोही जिले का मुख्य व्यवसाय कालीन है. छोटे से बड़े व्यवसायी कालीन के काम से जुड़े हैं. यहां से बुनकरों और कुशल कारीगरों के बदौलत हजारों करोड़ की कालीन विदेशो में निर्यात की जाती हैं.
भदोही विधानसभा सीट से वर्तमान में भाजपा के रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी विधायक हैं. 2017 के चुनाव में सपा के जाहिद बेग को 1105 वोटों के अंतर से हराकर उन्होंने बाजी मारी थी. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव से यह सीट सामान्य थी. इस चुनाव में भदोही विधानसभा से सपा की जाहिद बेग विधायक बनी थी. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं रमेश बिंद, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टीके रंगनाथ मिश्रा को 43615 से हराया था.