Bhadohi Aurai Assembly Chunav: औराई विधानसभा सीट पर BJP का कब्जा, सेंध लगाने के लिए सपा और बसपा तैयार
Bhadohi Aurai Assembly Chunav: औराई विधानसभा 2007 तक सामान्य सीट थी और यहां से रंगनाथ भाजपा के टिकट पर कई बार और बसपा के टिकट पर एक बार विधायक बने.
By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 11:58 AM
Bhadohi Aurai Assembly Chunav: भदोही जिले की 3 विधानसभा में से एक औराई विधानसभा (394) वाराणसी और प्रयागराज के मध्य स्थित है. वाराणसी और मिर्जापुर सीमा से सटा यह विधानसभा क्षेत्र गंगा के किनारे पड़ता है. यहां से 2017 के चुनाव में भाजपा से पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर सपा की मधुबाला पासी को हरा कर जीते थे.इस विधानसभा में भी कई बड़े कालीन निर्यातकों की कंपनियां हैं. खास तौर पर इस इलाके की कालीन देश भर के स्थानीय बाजारों में बड़े पैमाने पर बेची जाती हैं. आइए जानते हैं इस विधानसभा से जुड़े हर पहलू को बारे में…
औराई विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
2012 में सपा से मधुबाला पासी विधायक बनीं.
2017 में भाजपा से दीनानाथ भास्कर यहां के विधायक बने.
2019 में संसदीय क्षेत्र से सांसद भाजपा के अजय निषाद हैं.