Farraukhabad Assembly Chunav: यहां पर द्विवेदी परिवार का दबदबा, ऐसा रहा ऐतिहासिक भूमि का सियासी इतिहास
फर्रुखाबाद सदर सीट पर इस समय भाजपा का कब्जा है और मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधायक हैं. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. फर्रुखाबाद के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 2:56 PM
Farraukhabad Vidhan Sabha Chunav: गंगा नदी के किनारे बसा फर्रुखाबाद आलू की अच्छी उपज और दालमोठ के लिए प्रसिद्ध है. इस जिले में होने वाले जरदोजी का कारोबार भी प्रसिद्ध है. फर्रुखाबाद का इतिहास बहुत पुराना है. यह समाजवादी नायक राम मनोहर लोहिया की कर्मस्थली थी. यह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और कवियत्री महादेवी वर्मा की जन्मस्थली भी है. फर्रुखाबाद सदर सीट पर इस समय भाजपा का कब्जा है और मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधायक हैं. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. फर्रुखाबाद के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.