Farraukhabad Assembly Chunav: कायमगंज में किसी का कब्जा नहीं रहा कायम, 2017 में अमर सिंह को मिली जीत
कायमगंज विधानसभा सीट पर जनता दोबारा किसी पार्टी को मौका नहीं देती है. इस कारण यहां का चुनाव दिलचस्प होता है. कायमगंज सुरक्षित सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 4:06 PM
Farraukhabad Kayamganj Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज विधानसभा सीट है. यह भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन की जन्म स्थली है. यह कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद का गृह क्षेत्र भी है. कायमगंज विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा से अमर सिंह ने सपा के डॉ. सुरभि को हराया. कायमगंज विधानसभा सीट पर जनता दोबारा किसी पार्टी को मौका नहीं देती है. इस कारण यहां का चुनाव दिलचस्प होता है. कायमगंज सुरक्षित सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. इसके नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.