Firozabad Seat Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को कांच की वस्तुओं और चूड़ियों के लिए जाना जाता है. फिरोजाबाद जिले में छोटे-बड़े करीब चूड़ियों के चार सौ कारखाने चलाए जाते हैं. इनमें तीन लाख से अधिक श्रमिक काम करते हैं. दावा किया जाता है कि जिले में हर सातवां शख्स कांच के कारोबार से जुड़ा है. श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में हर आधे घंटे बाद कांच के एक ट्रक का बिक्री कर दी जाती है. कांच के हैंडीक्राफ्ट्स के आइटम की साठ से ज्यादा देशों में निर्यात होता है. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें