Firozabad Assembly Chunav: शिकोहाबाद सीट से मुलायम सिंह को भी मिली जीत, VIP सीट के समीकरण क्या हैं?
1952 से लेकर अब तक के विधानसभा चुनाव में छह बार सर्वाधिक निर्दलीय ने शिकोहाबाद से जीत दर्ज की है. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 7:50 PM
Firozabad ShikohabadSeat Vidhan Sabha Chunav: फिरोजाबाद जिले में एक सीट बेहद खास है. इस सीट का नाम शिकोहाबाद है. इस सीट को वीआईपी सीट माना जाता है. इस सीट के मतदाता किसी जीतने वाले प्रत्याशी पर लंबे समय तक भरोसा नहीं करते हैं. 1952 से लेकर अब तक के विधानसभा चुनाव में छह बार सर्वाधिक निर्दलीय ने शिकोहाबाद से जीत दर्ज की है. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. वहीं, शिकोहाबाद के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
शिकोहाबाद में तीन बार कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों को जीत मिली है. दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसी सीट से जीतकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव विधानसभा पहुंचे थे. यही कारण है कि इस सीट को वीआईपी माना जाता है. इस सीट पर यादव मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है. इनका वोट जीत में निर्णायक भूमिका निभाता है. शिकोहाबाद में दूसरे नंबर पर निषाद जाति के मतदाता हैं.