UP Chunav 2022: गाजियाबाद की लोनी सीट पर किसान आंदोलन का पड़ेगा असर? यहां के समीकरण के बारे में पढ़ें
रालोद और बसपा की गढ़ रही लोनी पर 2017 में बीजेपी ने कब्जा किया था. इस बार चुनाव में कृषि आंदोलन का असर दिख सकता है. लोनी विधानसभा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाला है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 4:24 PM
UP Chunav 2022: गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा का इलाका राजधानी दिल्ली से सटे होने के बावजूद पिछड़ा हुआ है. रालोद और बसपा की गढ़ रही लोनी पर 2017 में बीजेपी ने कब्जा किया था. इस बार चुनाव में कृषि आंदोलन का असर दिख सकता है. लोनी विधानसभा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाला है. इस सीट के नतीजों का ऐलान भी 10 मार्च को किया जाएगा.
लोनी विधानसभा का इतिहास
2017 में बीजेपी की लहर में परिवर्तन का असर लोनी पर भी पड़ा.
यहां नंदकिशोर गुर्जर ने जाकिर और मदन भैया को शिकस्त दी थी.
2012 में बसपा के जाकिर अली को जीत मिली थी.
इलाके के कद्दावर नेता और रालोद के कैंडिडेट मदन भैया 2012 के चुनाव में हारे थे.