UP Chunav 2022: मुरादनगर सीट पर त्यागी परिवार का रहा दबदबा, इस बार भी BJP जीत के इरादे से उतरी
मुरादनगर की राजनीति तीन दशकों से राजपाल त्यागी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही है. पांच दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे राजपाल त्यागी 6 बार विधायक बने थे. कांग्रेस के साथ सफर शुरू करने वाले त्यागी सपा और निर्दलीय भी विधायक चुने जा चुके हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 4:34 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुरादनगर विधानसभा सीट है. यहां पर 2017 के चुनाव में बीजेपी के अजीत पाल त्यागी चुनाव जीते थे. 2017 में मुरादनगर में कुल 55.52 प्रतिशत वोट पड़े. मुरादनगर में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी.
मुरादनगर का सियासी इतिहास
मुरादनगर की राजनीति तीन दशकों से राजपाल त्यागी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही है.
पांच दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे राजपाल त्यागी 6 बार विधायक बने थे.
कांग्रेस से सफर शुरू करने वाले त्यागी सपा और निर्दलीय भी विधायक चुने जा चुके हैं.
2012 के चुनाव में राजपाल त्यागी को बसपा के वहाब चौधरी ने हराया था.
2017 में राजपाल के बेटे अजीत पाल त्यागी ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की.