Ghazipur Assembly Chunav: जखनियां सीट पर BJP को नहीं मिली जीत, क्या अशोक राजभर बड़ा फैक्टर होंगे?
2017 के भी विधानसभा चुनाव में भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार त्रिवेणी राम विधायक चुने गए थे. इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 2:19 PM
Ghazipur Jakhanian Vidhan Sabha Chunav: गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट की बात करें तो अभी तक यहां बीजेपी ने एक बार भी जीत दर्ज नहीं की. यहां पर जब भी चुनावी भिड़ंत हुई है तो बस सपा और बसपा के बीच में हुई है. 2017 के भी विधानसभा चुनाव में भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार त्रिवेणी राम विधायक चुने गए थे. लेकिन, इस सीट के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी का नाम तकरीबन गायब ही है. 2022 के चुनाव के तहत इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. इस सीट के नतीजों का ऐलान भी 10 मार्च को होगा.
जखनियां सीट का सियासी इतिहास
2017- त्रिवेणी राम- सुभासपा
2012- सुब्बा राम- सपा
2007- विजय कुमार- बसपा
2002- छेदी राम- सपा
1996- विजय कुमार- बसपा
1993- चंद्रशेखर- बसपा
1991- गिरधारी लाल- जेडी
1989- राजनाथ सोनकर- जेडी
1985- झिलमित राम- कांग्रेस
1980- झिलमित राम- इंक (आई)
1977- देवराम- जेएनपी
जखनिया सीट के मौजूदा विधायक
2017 के चुनाव में सुभासपा के त्रिवेणी राम जीते थे. वो आठवीं तक पढ़े हैं.