Ghazipur Saidpur Vidhan Sabha Chunav: गाजीपुर विधानसभा में सैदपुर सीट के चुनावी समीकरण की बात करें तो पिछले दो बार के चुनाव में सपा का पलड़ा भारी पड़ रहा है. यहां की सीट पर सपा के सुभाष पासी ने 2012 और 2017 में दोनो बार जीत का डंका बजाया है. यहां बीजेपी के दो-दो कद्दावर नेताओं का पैतृक आवास है. मगर, आश्चर्य कि बात यह है कि बीजेपी यहां अपना चुनावी जंग जीत नहीं पा रही हैं. सिर्फ सपा और बसपा ही यहां जीत का जश्न मना पा रही हैं. इन्हीं दो दलों ने यहां की सीटों पर कब्जा किया हुआ है. 1996 के बाद से बीजेपी ने यहां एक भी खाता नहीं खोला है. इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें