Ghazipur Zamania Vidhan Sabha Chunav: गाजीपुर की जमानियां को धान का कटोरा कहा जाता है. यह क्षेत्र कृषि प्रधान है. एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर जमानियां में आता है. गहमर में ही शक्ति स्वरूपा मां कामाख्या देवी का प्रसिद्ध मंदिर भी है, जिसकी स्थापना 1530 में सिकरवार वंश के राजपूतों ने खानवा युद्ध के बाद फतेहपुर सीकरी से आकर कुल देवी के रूप में की थी. जमानियां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. जमानियां सीट पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें