Ghazipur Assembly Chunav: इस विधानसभा में एशिया का सबसे बड़ा गांव, मूलभूत सुविधाओं से भी जूझ रही जनता

जमानियां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. जमानियां सीट पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 2:44 PM
an image

Ghazipur Zamania Vidhan Sabha Chunav: गाजीपुर की जमानियां को धान का कटोरा कहा जाता है. यह क्षेत्र कृषि प्रधान है. एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर जमानियां में आता है. गहमर में ही शक्ति स्वरूपा मां कामाख्या देवी का प्रसिद्ध मंदिर भी है, जिसकी स्थापना 1530 में सिकरवार वंश के राजपूतों ने खानवा युद्ध के बाद फतेहपुर सीकरी से आकर कुल देवी के रूप में की थी. जमानियां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. जमानियां सीट पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.

जमानियां का सियासी इतिहास

  • 2017- सुनीता चौहान- भाजपा

  • 2012- ओम प्रकाश- सपा

  • 2007- राज कुमार- बसपा

  • 2002, 1996- कैलाश- सपा

  • 1993- जयराम कुशवाहा- बसपा

  • 1991- शारदा चौहान- भाजपा

जमानियां की मौजूदा विधायक

  • 51 साल की सुनीता सिंह भाजपा विधायक हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: जहूराबाद में ओपी राजभर से निपटना BJP के लिए मुश्किल है, ऐसा रहा सियासी सफर
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुसलमान- 50 हजार

  • दलित- 50 हजार

  • कुशवाहा- 40 हजार

  • यादव- 40 हजार

  • क्षत्रिय- 30 हजार

  • ब्राह्मण- 25 हजार

जमानियां विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,19,772

  • पुरुष- 2,25,672

  • महिला- 1,96,840

  • थर्ड जेंडर- 14

जमानियां की जनता के मुद्दे

  • यहां सड़कों की हालत खराब है.

  • अस्पताल की सही सुविधा नहीं.

  • बिजली नियमित नहीं आती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version