UP Chunav 2022: दैत्यराज रावण के ससुराल में किस दल की जीत? सियासी समीकरण से समझें मेरठ का मिजाज
मेरठ जिले में सात विधानसभा सीट हैं. जिसमें 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. मेरठ शहर एकमात्र ऐसी सीट है, जिस पर सपा विजयी हुई.
By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 2:30 PM
UP Chunav 2022: मेरठ उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आती है. यहां के मौजूदा विधायक सपा के रफीक अंसारी हैं. मेरठ जिले में सात विधानसभा सीट हैं. जिसमें 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. मेरठ शहर एकमात्र ऐसी सीट है, जिस पर सपा विजयी हुई. इस सीट पर भाजपा वापसी की तैयारी में है. वहीं, सपा अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है. इस सीट पर 10 फरवरी को मतदान है. इसके बाद 10 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा.
वैश्य, ब्राह्मण, दलित, त्यागी, पंजाबी वोटर्स भी हैं.
मेरठ शहर की कुछ खास बातें
मेरठ शहर ऐतिहासिक रूप से काफी अहम है. 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत यहीं से हुई. मेरठ शहर स्पोर्ट्स उद्योग, क्रिकेट बैट, कैंची और सोने-चांदी के आभूषण निर्माण और निर्यात के लिए मशहूर है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मेरठ को दैत्यराज रावण का ससुराल भी माना जाता है.