Pratapgarh Assembly Chunav: इस सीट पर पिता-पुत्री का रहा कब्जा, कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी बेहद मुश्किल
यहां पर प्रतापगढ़ रियासत का किला भी मौजूद है. इस रियासत के राजा अभय प्रताप सिंह और अजीत प्रताप सिंह सांसद रहे हैं. यह इलाका आंवला उत्पादन के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. रामपुर खास सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 1:11 PM
Pratapgarh Rampur Khas Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दो बीजेपी के पास, दो निर्दलीय, दो अपना दल और एक सीट कांग्रेस के पास है. खास बात यह है कि राजा भैया इस बार कुंडा से अपनी पार्टी जनसत्ता दल से चुनाव लड़ेंगे.
रामपुर खास सीट से कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना मौजूदा विधायक हैं. उनके पिता प्रमोद तिवारी 1980 से लेकर 2012 तक रामपुर खास से लगातार नौ बार विधायक चुने गए. यहां का बेल्हा देवी मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. यहां पर प्रतापगढ़ रियासत का किला भी मौजूद है. इस रियासत के राजा अभय प्रताप सिंह और अजीत प्रताप सिंह सांसद रहे हैं. यह इलाका आंवला उत्पादन के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. रामपुर खास सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.