Prayagraj Assembly Chunav: बारा सीट से 2012 में SP तो 2017 में जीती BJP, विजेता का नाम रहा एक
2007 के परिसीमन के बाद इस सीट पर समीकरण बदल गए. प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 12:04 PM
Prayagraj Bara Vidhan Sabha Chunav: प्रयागराज की बारा में वर्तमान में बीजेपी से डॉ. अजय कुमार विधायक हैं. इससे पहले वो समाजवादी पार्टी से इसी सीट पर विधायक थे. दो बार से विधायक डॉ. अजय कुमार को इस सीट पर विजय तब मिली, जब 2007 के परिसीमन के बाद इसे सुरक्षित सीट घोषित कर दिया गया. 2007 के परिसीमन से पहले सीट पर दो बार से लगातार बीजेपी के उदय भान करवरिया विधायक निर्वाचित होते आ रहे थे. 2007 के परिसीमन के बाद इस सीट पर समीकरण बदल गए. प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान है.
बारा विधानसभा सीट से 2002 और 2007 के चुनाव में विधायक उदय भान करवरिया चुने गए थे. उदय भान करवरिया विधायक जवाहर यादव पंडित की दिनदहाड़े एके-47 से सिविल लाइन में हत्या मामले नैनी जेल में सजा काट रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में किसे जीत मिलती है, यह देखने वाली बात है.