Varanasi Assembly Chunav: अजगरा में PM मोदी के विकास कार्यों से मतदाता खुश, इस चुनाव में मिलेगा साथ?
2017 के चुनाव में अजगरा को सुरक्षित सीट बना दिया गया. इस चुनाव में सुभासपा के कैलाश सोनकर विजयी हुए. अजगरा विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान कराया जाएगा.
By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 8:06 PM
Varanasi Ajagara Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी के अजगरा सीट को बसपा का दुर्ग माना जाता है. इसे भेदना दूसरे दलों के लिए मुश्किल भरा रहा है. अजगरा सीट 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2012 में सपा की लहर में भी बसपा ने अजगरा के दुर्ग को बचाए रखा था. 2017 के चुनाव में अजगरा को सुरक्षित सीट बना दिया गया. इस चुनाव में सुभासपा के कैलाश सोनकर विजयी हुए. अजगरा विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान कराया जाएगा.
अजगरा विधानसभा सीट को पिंडरा, सैदपुर,शिवपुर विधानसभा के हिस्से को काट कर बनाया गया. 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अजगरा विधानसभा में बसपा के त्रिभुवन राम पहली बार विधायक बने थे. 2017 में इस सीट पर भाजपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के कैलाश सोनकर ने जीत दर्ज की थी.