Varanasi Cantt Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी कैंट विधानसभा सीट बेहद अहम है. इस विधानसभा क्षेत्र में कई प्रमुख मंदिर हैं. इसमें संकटमोचन और दुर्गाकुंड प्रमुख हैं. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का आवास भी है. कैंट विधानसभा में बीजेपी का कब्जा रहा है. इसके अलावा सपा के शतरूद्र प्रकाश तीन बार जीते हैं. इस विधानसभा सीट पर 25 सालों से एक ही परिवार का कब्जा है. पहले वित्त मंत्री हरीश चंद्र श्रीवास्तव जीतते थे. फिर उनकी पत्नी ज्योत्सना और अब उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव विधायक हैं. वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में संकट मोचन और दुर्गा मंदिर के अलावा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का घर है. वाराणसी कैंट विधानसभा सीट पर 7 मार्च को मतदान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें