Varanasi Assembly Chunav: रोहनिया में पटेल वोटर्स निभाते हैं हार-जीत में खास भूमिका, 2017 में खिला था कमल
2012 में 40 फीसदी वाराणसी कैंट और गंगापुर क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्र को एकसाथ मिलाकर रोहनिया विधानसभा सीट का निर्माण किया गया. वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होना है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 3:59 PM
Varanasi Rohaniya Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी की रोहनिया कभी गंगापुर विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. गंगा-वरुणा जिस क्षेत्र की सीमाएं निर्धारित करती हों, जहां शूलटंकेश्वर, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव की जयकार होती हो, अब उसे रोहनिया विधानसभा के नाम से जानते हैं. इसे 2012 के परिसीमन के पहले गंगापुर विधानसभा के नाम से जानते थे. 2012 में 40 फीसदी वाराणसी कैंट और गंगापुर क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्र को एकसाथ मिलाकर रोहनिया विधानसभा सीट का निर्माण किया गया. वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होना है.
रोहनिया में पटेल समुदाय के वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक में रोहनिया सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी. 2017 में सुरेंद्र नारायण सिंह ने सपा के तत्कालीन विधायक महेंद्र सिंह पटेल को 59 हजार वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. रोहनिया विधानसभा सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल के साथ की वजह से बीजेपी ने जीत हासिल की थी.