PHOTOS: क्या लक्षद्वीप में शराब है बैन? जानें पर्यटकों के लिए नियम क्या है?

Lakshadweep Alcohol Rules: भारतीय अब मालदीव को छोड़ लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि मालदीव की तुलना में यह जगह बेहद सुंदर और शांत है. आइए जानते हैं क्या लक्षद्वीप में शराब बैन है. पर्यटकों के लिए क्या है नियम.

By Shweta Pandey | January 16, 2024 3:32 PM
an image

Lakshadweep Alcohol Rules: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया. जिसके बाद से गूगल पर सबसे अधिक लोग इस जगह के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में मौजूद लक्षद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश है. भारतीय अब मालदीव को छोड़ लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि मालदीव की तुलना में यह जगह बेहद सुंदर और शांत है. आइए जानते हैं क्या लक्षद्वीप में शराब बैन है. पर्यटकों के लिए क्या है नियम.

दरअसल लक्षद्वीप में शराब स्थानीय लोगों के लिए शराब बैन है. जी हां आपने सही सुना. लेकिन पर्यटकों के लिए यहां पर शराब को लेकर अलग ही नियम है.

गौरतलब है कि इन दिनों सबसे अधिक पर्यटक लक्षद्वीप घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां लोग खुलकर पार्टी कर सकते हैं और शानदार बीच का आनंद उठा सकते हैं. लेकिन शराब के लिए लक्षद्वीप में अगल ही नियम है. जहां लक्षद्वीप में स्थानीय लोगों के लिए शराब बैन है तो वहीं पर्यटकों के लिए ऐसा कुछ भी नियम नहीं है. यहां खुलकर पर्यटक शराब पी सकते हैं और जमकर पार्टी कर सकते हैं.

बता दें कि अगर आप लक्षद्वीप घूमने के लिए जाते हैं और पीने के लिए शराब खोज रहे हैं तो आप लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती, बंगारम आइलैंड पर जाकर खरीद सकते हैं. क्योंकि इन जगहों पर ही सिर्फ शराब बेचा जाती है. बाकि पूरे लक्षद्वीप में आपको कहीं शराब नहीं मिलेगा.

आपको बताते चलें कि लक्षद्वीप में शराब के सेवन करने पर कुछ नियम है. जैसे की लक्षद्वीप में शराब पीने की उम्र 21 वर्ष रखी गई है. अगर कोई 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो यह गैरकानूनी है. इसके अलावा लक्षद्वीप में शराब का पब्लिक में सेवन करना बैन है और अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उन्हें कानूनी चीजों से गुजरना पड़ सकता है. फिलहाल यह नियम यहां के स्थानीय लोगों के लिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version