कोडरमा में मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से चार लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

अंबादहा मोड़ के समीप कुछ अपराधी आए व मारपीट कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में रिकवरी का 3 लाख 93 हजार 700 रुपये था.

By Sameer Oraon | January 4, 2024 7:55 PM
an image

कोडरमा: कोडरमा जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी-सपही रोड स्थित अंबादहा जंगल के समीप से मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बुधवार की रात करीब चार लाख रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी कुर्बान अंसारी ने डोमचांच थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आवेदन में कुर्बान अंसारी ने बताया है कि हम ढोढाकोला, सपही व आसपास के गांव से पैसे की वसूली कर देर शाम 06.25 बजे डोमचांच की तरफ आ रहे थे.

हम चार लोग तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर लौट रहे थे. इस दौरान अंबादहा मोड़ के समीप कुछ अपराधी आए व मारपीट कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में रिकवरी का 3 लाख 93 हजार 700 रुपये था. कुर्बान के अनुसार घटना को आधा दर्जन अपराधियों ने अंजाम दिया. अपराधियों ने डंडा और चाकू का भय दिखाकर रोका इसके बाद पैसे लूट कर फरार हो गये.

Also Read: कोडरमा में संजय सिंह की हत्या के बाद आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

इधर, घटना की शिकायत मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार डोमचांच पहुंचे व मामले की पूरी जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर 2023 को इसी रोड में अपराधियों ने भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट कर सात लाख रुपये लूट लिए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version