कॉफी विद करण में नहीं जाएंगे रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और करण जौहर की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है,ऐसे में शादी के बाद क्या रणबीर भी करण के इस शो में जाने वाले हैं. इस बारे में रणबीर ने बताया कि मैं अभी भी अपनी बात पर कायम हूं. मैं करण के शो में नहीं जाने वाला हूं. वहां बहुत वाद-विवाद होता है. मैं उनसे दूर ही रहना चाहता हूं. फिलहाल मैं अपनी निजी जिंदगी और करियर पर फोकस करना चाहता हूं. आलिया आज रात भारत वापस आ रही है तो मैं उसके साथ समय बिताना चाहूंगा. अपनी ज़िंदगी की बहुत सारी प्लानिंग करनी है.
फ़िल्म शमशेरा इस दिन होगी रिलीज
रणबीर कपूर चार साल के अंतराल के बाद स्क्रीन पर फ़िल्म शमशेरा में दिखेंगे. इस फ़िल्म में रणबीर डबल रोल में नज़र आएंगे. यह उनकी पहली पीरियड फ़िल्म होगी. इस मूवी में वाणी कपूर और संजय दत्त है. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जोर- शोर से लगे हुए है. हाल ही में वो स्टार प्लस के शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में वाणी के साथ नजर आए थे.
Also Read: Koffee With Karan 7:रणबीर कपूर के प्रपोजल से लेकर आलिया भट्ट की एंजेगमेंट रिंग तक, Alia ने किये ये खुलासे
रणबीर कपूर को मिली अच्छे पिता बनने की ट्रेनिंग
‘रविवार विद स्टार परिवार’ शो में रुपाली गांगुली ने रणबीर को अच्छे पिता बनने की ट्रेनिंग दी. इस दौरान एक्टर ने कहा, दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने के लिए, मुझे अपने बच्चे की देखभाल करना सीखना होगा. मैंने हमेशा सोचता था कि लोग इसे कैसे करते होंगे. अब मेरी बारी है, मैं एक तरह से बिलकुल अनजान हूं और मुझे, आलिया के साथ बच्चे की देखभाल करना अब सीखना होगा. मुझे यह भी डर है कि मुझे नहीं पता कि बच्चे को ठीक से कैसे पकड़ा जाता है, इसलिए मैं बिलकुल तैयार रहना चाहता हूं और अनुपमा जी द्वारा इसे सीखना पसंद करूंगा