Koffee With Karan 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ऐसा है कियारा आडवाणी का रिश्ता, जल्द ही होगी बड़ी घोषणा
प्रोमो की शुरुआत शाहिद कपूर से होती है जब उनसे उनके सबसे सेक्सी फीचर के बारे में पूछते हैं. वो कहते हैं मैं कैमरे पर नहीं दिखा सकता. इसके बाद वो कियारा से पूछते हैं कि क्या वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिश्ते का खंडन करती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:02 PM
करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद अब सुपरहिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आनेवाले हैं. कियारा और शाहिद अपनी पर्सनल लाईफ और अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर कई खुलासे किये. शाहिद कपूर ने इस साल के अंत तक एक बड़ी अनाउंसमेंट का भी संकेत दिया. इससे जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में कही ये बात
प्रोमो की शुरुआत शाहिद कपूर से होती है जब उनसे उनके सबसे सेक्सी फीचर के बारे में पूछते हैं. वो कहते हैं मैं कैमरे पर नहीं दिखा सकता. इसके बाद वो कियारा से पूछते हैं कि क्या वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिश्ते का खंडन करती हैं. जिसपर वो कहती हैं कि ना वो इंकार करती है और ना हां करती हैं. इसके बाद वो इशारा करके कहती हैं वो अच्छे दोस्त है और दोस्त से थोड़ा ज्यादा.
शाहिद कपूर ने दिया किसी बड़ी अनाउंसमेंट का हिंट
इसके बाद शाहिद कपूर चुटकी लेते हैं कि ये दोनों इतने अच्छे दिखने वाले कपल हैं, जिस पर करण जौहर कहते हैं कि ‘बच्चे कमाल के होंगे’. इसपर कियारा का रिएक्शन देखने लायक होगा. प्रोमो के अंत में शाहिद कहते है कि सिद्धार्थ और कियारा को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट हो सकती है लेकिन वो कोई फिल्म की घोषणा नहीं होगी.
शाहिद कपूर की आनेवाली फिल्में
शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म जर्सी में नजर आये थे जिसमें मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर नजर आए थे. वह अगली बार अली अब्बास ज़फ़र के एक्शन एंटरटेनर में दिखाई देंगे. इसके अलावा शाहिद कपूर भी जल्द ही राज और डीके की आगामी अनटाइटल्ड परियोजना के साथ ओटीटी में डेब्यू करेंगे.
वहीं कियारा आडवाणी के आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह अगली बार गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी. इसके बाद वह RC-15 में दिखाई देंगी जो एक तेलुगु फिल्म है. कियारा सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. फिल्म में कार्तिक सत्यप्रेम की भूमिका निभाएंगे जबकि कियारा कथा के रूप में दिखाई देंगी. बता दें कि कियारा आखिरी बार भूल भुलैय्या 2 में दिखी थीं.