Christmas 2023 : क्रिसमस के स्वागत को सजधज कर तैयार है कोलकाता, उपहार के साथ इंतजार कर रहा सांता

क्रिसमस के दिन पार्क स्ट्रीट और आस-पास के इलाकों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से 25 दिसंबर को शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर ट्रैफिक सेवा नियंत्रित की जायेगी.

By Shinki Singh | December 22, 2023 5:21 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट को क्रिसमस के लिये काफी खुबसूरती से सजाया गया है. लाइटिंग से पूरे पार्क स्ट्रीट को सजा दिया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्क स्ट्रीट के एलन पार्क में क्रिसमस उत्सव के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया. यह उत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा. सीएम ने मौके पर कई परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन भी किया.

कोलकाता में क्रिसमस को लेकर सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही हैं. शहर की सभी सड़कों पर क्रिसमस केक की धूम देखने को मिल रही है.

24 दिसंबर की शाम चार बजे से सोमवार 25 दिसंबर की सुबह चार बजे तक पार्क स्ट्रीट और मैदान की तरफ जाने वाले रोड पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जायेगी.

पार्क स्ट्रीट में अभी से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. पार्क स्ट्रीट के आस-पास के इलाकाें को भी सजा दिया गया है.

सांता क्लाॅज को खरीदने के लिये बाजारों में लोगाें की भीड़ उमड़ने लगी है. क्रिसमस पर गुलजार रहने वाले पार्क स्ट्रीट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

हर कोई त्योहार के मूड में आ गया. लोग जमकर शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी क्रिसमस उद्घाटन समारोह के दौरान बच्चों के साथ काफी उत्साहित और खुश दिखाई दी.

घरों से लेकर बाजार तक हर तरफ रंग खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. बाजारों में तरह-तरह के केक देखने को मिल रहे हैं. 

भीड़ बढ़ने पर शेक्सपियर स्क्वायर, कैमेक स्ट्रीट, किड स्ट्रीट और फ्री स्कूल स्ट्रीट पर ट्रैफिक सेवा नियंत्रित की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version