कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों को छुट्टियों के दिन भी पेड़ों को पानी देने का निर्देश

निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल दिन में दो बार पेड़-पौधों को पानी दिया जा रहा है. इसके लिए प्रतिदिन दो लाख लीटर पानी खर्च हो रहा है. वहीं पेड़-पौधों पर पानी के छिड़काव के लिए निगम के पास 12 स्प्रिंकलर है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2023 11:44 AM
an image

महानगर में बढ़ते प्रदूषण के कारण मौसम का मिजाज भी बदल रहा है, जिसके कारण अब गर्मी चरम पर पहुंच गयी है. कोलकाता का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से कोलकाता को झुलस से बचाने के लिए कोलकाता नगर निगम सक्रिय हो गया है. निगम के पार्क एंड स्क्ववायर विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी वाले दिन भी पेड़-पौधों को पानी देने का निर्देश दिया गया है. निगम की ओर जारी एक निर्देशिका में विभाग के कर्मचारियों को 31 मई तक दिन में दो बार पेड़-पौधों को पानी देने का निर्देश दिया गया है.

छुट्टी वाले दिन भी निगम के कर्मचारी दिन में दो बार पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करेंगे. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, अम्फन के दौरान महानगर में 10 हजार से अधिक पेड़ गिर गये थे. पर पेड़ों के गिरने के बाद उक्त संख्या ने पौधरोपण नहीं हो पाया है, जिसके कारण तपिश बढ़ रही है और कोलकाता झुलस रहा है. ऐसे में कोलकाता की ग्रीनरी को बचाने के लिए निगम की ओर से उक्त निर्देश दिया गया है. उधर, निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल दिन में दो बार पेड़-पौधों को पानी दिया जा रहा है.

इसके लिए प्रतिदिन दो लाख लीटर पानी खर्च हो रहा है. वहीं पेड़-पौधों पर पानी के छिड़काव के लिए निगम के पास 12 स्प्रिंकलर है, जिनसे महानगर में पेड़-पौधों पर पानी छिड़काव किया जा रहा है. यह 31 मई तक जारी रहेगा.

Also Read: West Bengal News: भतीजी को तारापीठ में बलि देने ले गयी मौसी, टीम गठन कर पुलिस ने तांत्रिक को दबोचा
कोलकाता को बचाने के लिए पौधरोपण पर जोर

महानगर के झुलसने से बचाने के लिए इस वर्ष मानसून के दौरान निगम वार्ड स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाये जाने की योजना बना रहा है. वनस्पति-विज्ञानिक विशेषज्ञों के सुझाव पर महानगर में पोधे रोपे जायेंगे, ताकि बारिश व चक्रवात की वजह से पेड़ों को अधिक नुकसान ना पहुंचे. वहीं, निगम छोटे फल के पौधे लगाये जाने पर विचार कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version