गणतंत्र दिवस की तैयारी : देश की विविधतापूर्ण संस्कृति की दिखी झलक

कोलकाता के शॉपिंग मॉल, मार्केट प्लेस, दार्शनिक स्थल, मेट्रो स्टेशन व पर्यटन स्थलों पर पुलिस की तरफ से अतिरिक्त निगरानी रहेगी. सफेद पोशाक पर सभी जगहों पर अलग से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. किसी भी तरह की समस्या में होने पर आम नागरिक 100 नंबर पर फोन पुलिस की मदद ले सकते हैं.

By Shinki Singh | January 25, 2024 2:41 PM
an image

शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेड रोड पर आयोजित होनेवाले परेड को लेकर महानगर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

कोलकाता पुलिस की तरफ से पूरे महानगर में सुरक्षा के लिए 2,500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) संतोष पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र दिवस पर रेड रोड को 17 जोन और 125 सेक्टर में बांटा गया है.

हर जोन की सुरक्षा में 22 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 42 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को भी सुरक्षा का दायित्व दिया गया है.

महानगर के प्रत्येक होटल व लॉज में लगातार चेकिंग चल रही है. विभिन्न नाका प्वाइंट पर पुलिसकर्मी लगातार वाहनों की तलाशी ले रहे हैं.

किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

स्कूल के छात्र- छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के दिन दिखाये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया.

गणतंत्र दिवस पर बंगाल की संस्कृति के साथ ही देश की विविधतापूर्ण संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल गणतंत्र दिवस के मौके पर कई बड़ी घोषणा कर सकती है.

गणतंत्र दिवस पर दिखेंगी नृत्य की झलकियां. पुलिस की ओर से सुरक्षा के किये गये कई इंतजाम.

महानगर के शॉपिंग मॉल, मार्केट प्लेस, दार्शनिक स्थल, मेट्रो स्टेशन व पर्यटन स्थलों पर पुलिस की तरफ से अतिरिक्त निगरानी रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version