Krishna Janmashtami 2023: कानपुर शहर का जन्माष्टमी पर बदला यातायात, घर से प्लान देखकर ही गाड़ी पर हो सवार

Krishna Janmashtami 2023: कानपुर यातायात विभाग ने जन्माष्टमी को लेकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए फ्रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2023 2:28 PM
an image

Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर यातायात विभाग ने कानपुर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए फ्रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है. यह प्लान गुरुवार दोपहर से जन्माष्टमी समाप्त होने तक लागू रहेगा.

यह हुआ रूट डायवर्ट

  • हैलट और हर्ष नगर की ओर से आने वाला यातायात पालीवाल तिराहे से जेके मंदिर और मरियमपुर की ओर नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को पालीवाल तिराहे से मोड़कर देवकी चौराहा और काकादेव होकर जाना होगा.

  • फजलगंज की ओर से आने वाले वाहन मरियमपुर चौराहे से आगे जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन चेन फैक्टरी चौराहे से सब्जी मंडी विजय नगर की ओर से गंतव्य को जा सकेंगे.

  • गोल चौराहा मोती झील और जरीब चौकी से कोका-कोला क्रॉसिंग से कोई भी वाहन जेके मंदिर की ओर नही जा सकेंगे.

  • मरियमपुर चौराहे से कोई भी वाहन नजीराबाद थाना और जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा.

  • वही गंगा बैराज से आने वाला वहां बनियापूर्वा तिराहे से बाय मुड़कर इस्कॉन मंदिर को नहीं जा सकेंगे. गुरुदेव चिड़ियाघर की ओर से आने वाले वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से इस्कॉन की ओर नहीं जा सकेंगे.

  • कोठारी चौराहा कल्याणपुर की ओर से आने वाले वाहन सिंहपुर तिराहे से इस्कॉन की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन कल्याणपुर और कोठारी चौराहे से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

जेके मंदिर में भव्य समारोह आज से

जेके मंदिर में इस बार जन्माष्टमी नए रूप में मनाई जाएगी. इस बार मंदिर प्रबंधन कमेटी जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन कर रहा है. 7 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में मंदिर को लाइटों से सजाया गया है. रोजाना गुरुकुल छात्रों के द्वारा वेदवानी पाठ प्रस्तुत किया जाएगा. कृष्ण लीला भजन संध्या एवं नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. आकाशीय झूले, शुद्ध सात्विक व्यंजन, घरेलू उपयोग के समान, बच्चों के खिलौने की दुकान आदि की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की सुंदर झांकियां भी सजाई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version