Kushmanda Mata Ki Aarti: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा का आशीर्वाद पाने के लिए पढ़ें ये आरती
Kushmanda Mata Ki Aarti: ब्रह्माण्ड और कुष्मांडा के साथ अपने जुड़ाव के कारण उन्हें देवी कूष्मांडा के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि सिद्धियों और निधियों को प्रदान करने की सारी शक्ति उसकी जप माला में स्थित है. नवरात्रि के चौथे दिन देवी कूष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए ये आरती पढ़ें.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 6:03 PM
Kushmanda Mata Ki Aarti: देवी कुष्मांडा सूर्य को दिशा और ऊर्जा प्रदान करती हैं. इसलिए भगवान सूर्य देवी कुष्मांडा द्वारा शासित हैं. देवी कूष्मांडा के आठ हाथ हैं और इसी वजह से उन्हें अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की आरती पढ़ें.