Kyaiktiyo Pagoda: दुनिया में ऐसी बहुत सारी रहस्यमयी चीजे हैं जिनका हमारे तेज तर्रार वैज्ञानिकों (Brilliant Scientists) ने अब तक पर्दा नहीं उठा पाया है. इनमें कई रहस्यमयी मंदिर (Mysterious Temple) भी शामिल हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उनमें म्यांमार (Myanmar) के मोन राज्य (Mon State) में स्थित एक रहस्यमयी पत्थर भी शामिल है, जो सदियों से चमत्कारिक रूप से एक दूसरे पत्थर की ढाल पर टिका हुआ है. इसके संतुलन को लोग भगवान बुद्ध (Lord Buddha) का चमत्कार (Miracle) बताते हैं. यही वजह है कि इसे क्यैकटियो पगोडा (Kyaiktiyo Pagoda) और गोल्डन रॉक के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह म्यांमार के बौद्धों (Buddhists) का प्रमुख तीर्थ स्थल (Major Pilgrimage Sites) है. आप गोल्डन रॉक के संतुलन को देख कर दांतों तले उंगली दबाने लगेंगे. बता दें कि म्यांमार के मोन राज्य में स्थित क्यैकटियो पगोडा एक प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है. यह एक छोटा पगौडा (24 फीट) है, जो ग्रेनाइट शिला (Granite Rock) पर बना है, जिस पर उपासकों द्वारा सोने की पत्तियां चिपकाई गई हैं. इसके प्राकृतिक आश्चर्य को कहानियों द्वारा पवित्र बना दिया गया है. यह पत्थर 25 फीट ऊंचा है. इस सुनहरे पत्थर की खास बात यह है कि सदियों से चमत्कारिक रूप से एक दूसरे पत्थर के ढाल पर टिका हुआ है. इसे अभी तक आंधी-तूफान अपनी जगह से हिला नहीं सके हैं. यह लोगों को आश्चर्य चकित करने वाला है. पगौडा एक प्रकार का बौद्ध मंदिर होता है.
संबंधित खबर
और खबरें