Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह

सनी देओल की गदर 2, साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब एक्टर राजकुमार संतोषी और आमिर खान संग लाहौर 1947 में दिखाई देंगे. इसकी शूटिंग कब शुरू होगी और कैसे ये ऑफर हुई, इसपर तारा सिंह ने चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | February 9, 2024 11:15 AM
an image

सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2023 में गदर 2 से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. तारा सिंह के रूप में फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा पंसद किया था.

गदर 2 की सफलता के बाद, दर्शक बड़े पर्दे पर एक बार फिर सनी देओल का जादू बिखेरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काफी अटकलों के बाद आखिरकार सनी देओल ने लाहौर 1947 फाइनल कर ली है, जिसका निर्माण आमिर खान करेंगे. अभिनेता राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैंय

लाहौर 1947 निश्चित रूप से एक मेगा फिल्म होने जा रही है, क्योंकि हाल ही में एआर रहमान और गीतकार जावेद अख्तर इस फिल्म से जुड़े हैंय आमिर खान निर्माता की भूमिका निभाएंगे, जबकि राजकुमार संतोषी फिल्म का निर्देशन करेंगे.

सनी देओल मुख्य भूमिका निभाएंगे और ऐसी अटकलें हैं कि दिल से अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगी. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल 12 फरवरी से मुंबई में लाहौर 1947 की शूटिंग शुरू करेंगे.

सनी देओल ने खुलासा किया कि गदर 2 की सफलता की पार्टी में कैसे आमिर खान ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी. सनी देओल ने खुलासा किया कि लाहौर 1947 के बारे में पहली चर्चा गदर 2 की सफलता पार्टी में हुई थी.

सनी ने कहा कि सक्सेस पार्टी में मौजूद आमिर ने उनसे संपर्क किया और फिल्म में अपनी रुचि बताईय सनी ने खुलासा किया कि कुछ दिनों के बाद उनकी मुलाकात आमिर से हुई और इस तरह लाहौर 1947 हुआ.

बीते कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही है कि सनी पाजी गदर 3 और बॉर्डर 2 में भी दिखाई देंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. सनी देओल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि ‘गदर’ रिलीज होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं. लोग हमेशा कहते हैं कि ‘इस फिल्म को पार्ट 2 मिल रहा है, उस फिल्म को पार्ट 12 मिल रहा है. ऐसी अफवाहों से तंग आ चुका हूं. जब ऐसा कुछ होगा, तो जरूर बताऊंगा.”

‘लाहौर 1947’ को लेकर सनी देओल ने कहा, टीम इस प्रोजेक्ट पर पिछले 15-17 साल से काम कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ‘गदर’ की सफलता ने उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद की. सनी ने इस बात पर जोर दिया कि राजकुमार एक प्रतिभाशाली निर्देशक हैं और वह हमेशा कई अच्छे विषयों के साथ आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version