झारखंड में भी है एक लक्षद्वीप, अगर अभी तक नहीं गए हैं घूमने तो जल्द बना लें प्लान, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें

Burudi Dam: लक्षद्वीप इन दिनों काफी चर्चा में है. लोग सबसे अधिक इसे गूगल पर सर्च किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं झारखंड राज्य में भी एक लक्षद्वीप है. आइए जानते हैं उस जगह के बारे में.

By Shweta Pandey | January 15, 2024 2:17 PM
an image

Burudi Dam: भारत में मौजूद लक्षद्वीप इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर लोग आजकल सबसे अधिक लक्षद्वीप के बारे में ही जानना चाहते हैं. इसे लेकर गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं झारखंड राज्य में भी एक लक्षद्वीप है. आइए जानते हैं विस्तार से.

अगर आप झारखंड में हैं और लक्षद्वीप का मजा लेना चाहते हैं तो जमशेदपुर के नजदीक घाटशिला में स्थित बुरूडीह डैम जा सकते हैं. यह जगह बिल्कुल लक्षद्वीप की जैसी है.

अगर आपको नेचर से प्यार है तो बुरूडीह डैम जा सकते हैं. क्योंकि इसके चारों ओर जंगल हैं यह नजारा अद्भुत लगता है. यहां सबसे अधिक पर्यटक पिकनिक के लिए जाते हैं.

प्रकृति की गोद बसा बुरूडीह दिखने में एकदम लक्षद्वीप के जैसा है. यहां आप आराम से बोटिंग का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा आप यहां वाटर सर्फिंग और यहां से बहने वाली नीले रंग के पानी का आनंद उठा सकते हैं. आपको अगर फोटोग्राफी का शौक है तो यहां जा सकते हैं.

अगर आप बुरूडीह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी से लेकर फरवरी के बीच यहां जा सकते हैं. इस समय यहां का मौसम बेहद शानदार रहता है.

वैसे आप चाहे तो मार्च से लेकर जून तक यहां विजिट कर सकते हैं. इसके बाद अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक बुरूडीह घूमने जा सकते हैं. यह महीना घूमने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.

बुरूडीह बांध का इतिहास ?

बुरूडीह बांध ब्रिटिश राज के दौरान दलमा हिल्स के सुंदर परिवेश में बनाया गया था. धारागिरी झरना, लगभग 20 फीट (6.1 मीटर) ऊंचा और फुलडुंगरी पहाड़ियां, दोनों लोकप्रिय पर्यटन स्थल, बुरूडीह से एक ही दिशा में स्थित हैं|

घाटशिला से बुरूडी झील की दूरी ?

घाटशिला से बुरुडी झील की दूरी 9.9 किमी है.

बुरुडी झील से धारागिरी झरने की दूरी ?

बुरुडी झील से धारागिरी झरने की दूरी 7.4 किमी है.

जमशेदपुर से बुरूडीह बांध की दूरी ?

जमशेदपुर से बुरूडीह बांध की दूरी 53.9 किमी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version