Burudi Dam: भारत में मौजूद लक्षद्वीप इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर लोग आजकल सबसे अधिक लक्षद्वीप के बारे में ही जानना चाहते हैं. इसे लेकर गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं झारखंड राज्य में भी एक लक्षद्वीप है. आइए जानते हैं विस्तार से.
अगर आप झारखंड में हैं और लक्षद्वीप का मजा लेना चाहते हैं तो जमशेदपुर के नजदीक घाटशिला में स्थित बुरूडीह डैम जा सकते हैं. यह जगह बिल्कुल लक्षद्वीप की जैसी है.
अगर आपको नेचर से प्यार है तो बुरूडीह डैम जा सकते हैं. क्योंकि इसके चारों ओर जंगल हैं यह नजारा अद्भुत लगता है. यहां सबसे अधिक पर्यटक पिकनिक के लिए जाते हैं.
प्रकृति की गोद बसा बुरूडीह दिखने में एकदम लक्षद्वीप के जैसा है. यहां आप आराम से बोटिंग का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा आप यहां वाटर सर्फिंग और यहां से बहने वाली नीले रंग के पानी का आनंद उठा सकते हैं. आपको अगर फोटोग्राफी का शौक है तो यहां जा सकते हैं.
अगर आप बुरूडीह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी से लेकर फरवरी के बीच यहां जा सकते हैं. इस समय यहां का मौसम बेहद शानदार रहता है.
वैसे आप चाहे तो मार्च से लेकर जून तक यहां विजिट कर सकते हैं. इसके बाद अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक बुरूडीह घूमने जा सकते हैं. यह महीना घूमने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.
बुरूडीह बांध का इतिहास ?
बुरूडीह बांध ब्रिटिश राज के दौरान दलमा हिल्स के सुंदर परिवेश में बनाया गया था. धारागिरी झरना, लगभग 20 फीट (6.1 मीटर) ऊंचा और फुलडुंगरी पहाड़ियां, दोनों लोकप्रिय पर्यटन स्थल, बुरूडीह से एक ही दिशा में स्थित हैं|
घाटशिला से बुरूडी झील की दूरी ?
घाटशिला से बुरुडी झील की दूरी 9.9 किमी है.
बुरुडी झील से धारागिरी झरने की दूरी ?
बुरुडी झील से धारागिरी झरने की दूरी 7.4 किमी है.
जमशेदपुर से बुरूडीह बांध की दूरी ?
जमशेदपुर से बुरूडीह बांध की दूरी 53.9 किमी है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे