Lata Mangeshkar Chowk: अयोध्या आने वालों को लुभा रहा है लता मंगेशकर चौक, राम नगरी को मिला नया सेल्फी पॉइंट

अयोध्या में एक प्रतिष्ठित चौराहा, जिसका नाम प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया है. वह अब लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और योदी आदित्यनाथ ने भी फोटोज खिचवाई थी.

By Ashish Lata | January 3, 2024 6:19 PM
an image

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में मशहूर गायिका लता मंगेशकर को समर्पित चौक स्थानीय निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस चौक पर लोग उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

कला में लोगों को अपनी ओर खींचने की शक्ति होती है और इस चौराहे के केंद्र में स्थापित 14 टन वजनी एक विशाल अलंकृत वीणा की प्रतिकृति अपना यह काम बखूबी कर रही है.

अधिकारियों ने पहले बताया था कि 40 फुट लंबी और 12 मीटर ऊंची इस प्रतिकृति को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है. इसे करीब 7.9 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है.

लता मंगेशकर चौक राम पथ और धर्म पथ के चौराहे पर स्थित है. राम मंदिर के आगामी अभिषेक समारोह से पहले दोनों पथों को सुंदर प्रकाशमान स्तंभों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है.

अयोध्या और पड़ोसी जिलों से सैकड़ों लोग नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लता मंगेशकर चौक पर एकत्र हुए थे और उन्होंने यहां ढेर सारी रील्स और फोटोज क्लिक की.

स्थानीय लोग इस सार्वजनिक स्थान के अचानक लोकप्रिय होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में 30 दिसंबर को हुए रोड शो को देते हैं. इस दौरान वह लता मंगेशकर चौक पर रुके थे और तस्वीर खिंचवाई थीं.

प्रधानमंत्री की यहां की यात्रा से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चौक पर एक सेल्फी ली थी. यह चौक वाकई में काफी खूबसूरत है.

नये साल पर अपनी पत्नी साधना के साथ पहुंचे स्थानीय निवासी अखिलेश पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हम नववर्ष के अवसर पर लखनऊ जाते थे या फिर घर में रहते थे, लेकिन अब हमारे शहर का विकास हुआ है और यहां पर इस तरह के स्थान हैं. अब पास के शहरों और कस्बों से भी लोग जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं.”

साधना ने बताया कि लता मंगेशकर चौक के आकर्षण का मुख्य केंद्र वीणा की प्रतिकृति है जो बहुत ही सुंदर है और काफी बड़ी है. जल्द ही यहां बॉलीवुड सेलेब्स भी आएंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवंगत गायिका लता मंगेश्कर की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नया घाट के पास इस चौक का निर्माण कराया. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 28 दिसंबर 2022 को वर्चुअल तरीके से किया था. (भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version