जानें कौन हैं वो महिला
शाहरुख खान के साथ दिख रही महिला को लोग गलती से गौरी खान समझ समझ रहे हैं. आपको बता दें कि गौरी खान अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं, यह शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी हैं, जो उनके साथ महान गायक के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. शाहरुख की तसवीर को लेकर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह हाथ जोड़कर खड़ी उनकी पत्नी गौरी खान हैं.
शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के लिए पढ़ी दुआ
शाहरुख खान की तसवीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो भारत रत्न लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं. वो पहले लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूलों का हार चढ़ाते हैं और फिर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ते हैं और फिर मास्क उतारकर फूंक मारते हुए देखे जा सकते हैं. इस्लाम में ऐसा बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए दुआ पढ़ने के बाद किया जाता है. वो उनका पैरों को छुकर आशीर्वाद भी लेते नजर आये. वहीं बगल में पूजा ददलानी हाथ जोड़े खड़ी दिखी.
Also Read: लता मंगेशकर को याद करते हुए आशा भोसले ने शेयर की बचपन की तसवीर, फैंस बोले- उनकी आवाज अमर है…
कई सेलेब्स पहुंचे थे अंतिम संस्कार में
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में आमिर खान, उनकी बेटी आयरा खान, रणबीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, राहुल वैद्य, शंकर महादेवन, श्रद्धा कपूर भी मौजूद थीं. अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन, संजय लीला भंसाली, उर्मिला मातोंडकर और अन्य दिवंगत दिग्गज गायिका के घर उनके अंतिम दर्शन करने आए थे. भारत की कोकिला लता मंगेशकर को पूरे राजकीय सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने भारत की संगीत बिरादरी में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है.