अलीगढ़: AMU कैंपस में वकील की गोली मारकर हत्या, मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रहने वाले अब्दुल मुगीश पेशे से वकालत करते थे. बुधवार को वह एएमयू कैंपस से होते हुए कचहरी जा रहे थे. अब्दुल मुगीश डेंटल विभाग की सड़क से होते हुए निकल रहे थे. तभी बदमाशों ने गोली मार दी.

By Sanjay Singh | August 9, 2023 1:42 PM
feature

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में AMU कैंपस में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वकील अब्दुल मुगीश घर से कचहरी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है.

वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों को तलाश करने में जुटी है. अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि वकील के प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने की बात सामने आई है. इसी को लेकर रंजिश में गोली मारी गई है. घटना थाना सिविल लाइन के एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास की है.

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रहने वाले अब्दुल मुगीश पेशे से वकालत करते थे. बुधवार को वह AMU कैंपस से होते हुए कचहरी जा रहे थे. अब्दुल मुगीश डेंटल विभाग की सड़क से होते हुए निकल रहे थे. तभी बदमाशों ने गोली मार दी. आनन फानन में उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अब्दुल मुगीश ने दम तोड़ दिया.

इस घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कुछ समय पहले तक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. जिसके चलते कुछ लोगों से रंजिश की बात सामने आई थी. एसएसपी ने बताया कि हम घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं घटना एएमयू कैंपस में होने के चलते सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. अब मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देने वालों को तलाशा जा रहा है. वकील की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद ही अभी तक की पड़ताल में सबसे अहम वजह बताया जा रहा है.

उधर घटना के बाद से वकीलों बेहद आक्रोशित हैं. उन्होंने दीवानी के सामने अनूप शहर रोड पर जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नाराज वकीलों को शांत कराने का प्रयास किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है.

उधर अलीगढ़ जनपद के खैर इलाके के शिवाला कला में आठ साल की बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है,​ जिनमें एक नाबालिग है. पड़ोसियों ने ही घटना को अंजाम दिया था.

बताया जा रहा है कि 6 अगस्त को खैर के एक गांव से 8 साल की बच्ची खेलते समय गायब हो गई थी. इस संबंध में पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर तत्काल धारा 363 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गुमशुदा बालिका की तलाश प्रारंभ की गई. सोमवार को गुमशुदा बालिका का शव घर से 200 मीटर दूर एक घेर में रखे भूसे के ढेर में बरामद हुआ.

पुलिस के अनुसार पड़ोस में ही रील बनाने वाले 18 वर्षीय युवक अजय ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी टूट गए और सब सच बता दिया. इस मामले में सुनार की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दोनों साथ जाते नजर आएं.

एसपी ग्रामीण पलाश बंसल के अनुसार मोहल्ले के ही एक युवक अजय पर संदेह गया, जो रील बनता है. इस घटना में वह 15 साल के नाबालिग लड़के को भी साथ में ले लिया. बताया जा रहा है कि रील बनाने के बहाने बालिका को बुलाकर ले जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने घटना स्थल व अभियुक्तों के आने-जाने वाले स्थानों के आसपास के 100 लोगों से पूछताछ की इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों ने वारदात के दौरान जो कपड़े पहने थे, उसे बरामद किया है. कपड़े में भूसा लगा हुआ था. वहीं अजय ने जिस कड़ा से बालिका पर प्रहार किया था, वह भी बरामद किया गया है.

इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दोनों अभियुक्त बालिका के खेलने वाली जगह पर ले जाते दिखाई दिए हैं. बालिका की चप्पल डेड बॉडी वाली जगह से मिली है. पुलिस के मुताबिक घटना के खुलासे के डर से आरोपियों ने मासूम गला दबाकर मार दिया और शव को भूसे में छिपा दिया था.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के डीएनए सैंपल आदि भी कराए जाएंगे, जिससे उनका बालिका की स्लाइड आदि से मिलान कराया जाएगा. इस तरह यह अदालत में मजबूत साक्ष्य के तौर पर पेश किया जा सकेगा.इसके अलावा इस मुकदमे में बहुत जल्द चार्जशीट लगवाकर जल्द से जल्द ट्रायल के साथ सजा कराने की भी कोशिश की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version