पति को छोड़कर प्रेमी से गिफ्ट में मिले मकान में रह रही थी महिला, बच्चों को बहन के घर भेजकर लगा ली फांसी

उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की बदायूं रोड की एक कालोनी में महिला ने फांसी के फंदे लटककर जान दे दी.

By अनुज शर्मा | June 12, 2023 8:46 PM
feature

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की बदायूं रोड की एक कालोनी में महिला ने फांसी के फंदे लटककर जान दे दी.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी निवासी दलजीत की पत्नी पुष्पा (28 वर्ष) ने सुभाष नगर बीडीए कॉलोनी स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

10 दिन पहले पति से हुआ था झगड़ा

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए.उनका कहना था कि पुष्पा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर 10 दिन पूर्व उसका अपने पति दलजीत से विवाद हो गया. वह दलजीत को छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ बीडीए कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहने चली गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि यह मकान पुष्पा को उसके प्रेमी ने दिलवाया था.

छत के कुंडे से साड़ी बांध कर लगाई फांसी

मृतक महिला ने सोमवार सुबह अपने दोनों बच्चों को उनकी मौसी के पास भेज दिया.इसके बाद खुद कमरे की छत के कुंडे से साड़ी बांध कर फांसी लगा ली. बच्चे जब घर वापस लौटे तो उन्होंने मां के शव को फांसी के फंदे पर लटके देखा. उन्होंने शोर मचाया. बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी और कॉलोनी के लोग आ गए. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version