गजरौला थाना क्षेत्र के गांव में मिला था शव
मंगलवार को पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के बैजुनगर के निकट माला रेंज जंगल में राम दुलारे के खेत में तेंदुए का शव मिला था. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. तेंदुए का शव देखने के बाद राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव कब्जे में लेकर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम को भेजा था. वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुआ को नर बताया था. उसके नर होने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुआ है.
गेंहू की कटाई के बाद खाली पड़े हैं खेत
गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को बताया कि गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली पड़ा हुआ है. अगर, फसल होती, तो तेंदुए के बारे में जानकारी मिलने में और वक्त लगता. राहगीरों ने तेंदुए के शव की सूचना वन वाचर उमाशंकर को दी थी. उन्होंने माला रेंज की गढ़ा बीट के वन दारोगा राम भरत यादव को घटना के बारे में बताया. इसके बाद वन दरोगा सहित टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्राधिकारी नदीम रियाज और सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाव की पूरनपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के शव का निरीक्षण किया था.
Also Read: NEET Result 2023: नीट में शुभम बंसल UP टॉपर, कैटेट में आदित्य, आकांक्षा व राहुल अव्वल, जानें कब होगी काउंसलिंग
एक महीने पहले गन्ने के खेत में मिला था शव
इससे पहले पिछले महीने इसी माला रेंज के जंगल के निकट स्थित गांव महुआ में एक गन्ने के एक खेत में मृत तेंदुआ का शव मिला था. उसकी जांच की गई. मगर, उसके बीमारी से मरने की बात सामने आई है. लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों कई बाघ के शव मिले थे. बताया जाता है कि 50 दिन में 10 बाघ की मौत से सीएम काफी खफा थे. उन्होंने जांच के बाद कई अफसरों पर कार्रवाई की थी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े जानवरों के हमले से बाघ की मौत होने की बात सामने आई थी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली