रोनाल्‍डो को पछाड़ लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता Ballon d’Or 2021 का खिताब

Lionel Messi : लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड 7वीं बार Ballon d’Or 2021 का खिताब जीत लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2021 11:12 AM
an image

अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने रिकॉर्ड 7वीं बार Ballon d’Or 2021 का खिताब जीत लिया है.

लियोनल मेसी सबसे ज्‍यादा बार इस खिताब को जीतने वाले खिलाड़ी हैं. मेसी ने इस बार रॉबर्ट लेवानडॉस्‍की को पीछे छोड़ा. नए क्लब पीएसजी से जुड़ने के बाद मेसी ने 11 मैचों में चार गोल और तीन असिस्ट ही किए हैं.

बता दें कि पेरिस सेंट जर्मन से जुड़ने वाले मेसी ने पिछले सत्र बार्सिलोना के लिए 30 गोल दागे थे और इस बार वो कोपा डेल रेव भी जीतने में सफल रहे थे. अपनी टीम को मेस्सी ने कई अहम मौकों पर मैच जिताए हैं.

इस अवॉर्ड को सबसे ज्‍यादा बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी पुर्तगाल के स्‍टार खिलाड़ी रोनाल्‍डो इस बार छठे स्‍थान पर रहे.

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (Cristiano Ronaldo) ने 5 बार इस खिताब को जीता है. फाइनल सेरेमनी में लियोनल मेसी पहले स्थान पर रहे. वहीं, लेवानडॉस्की दूसरे और इटली और कल्ब चेल्सी से खेलने वाले जॉर्जिन्हो तीसरे स्थान पर रहे.

बता दें कि बैलन डी’ओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बेलोन डी’ओर द्वारा हर साल दिए जाते हैं. यह अवॉर्ड क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version