आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में चेकिंग के दौरान जीएसटी की टीम ने हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इस शराब की कीमत 25 लाख बताई जा रही है. हालांकि जीएसटी की टीम को वाहन में अवैध दवा की जानकारी मिली थी. लेकिन, जब वाहन की चैकिंग की गई तो जीएसटी अधिकारी और कर्मचारी भी चौक गए. हालांकि यह शराब थाना लोहामंडी पुलिस को सुपुर्द कर दी गई है. दरअसल थाना लोहामंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगरा मथुरा हाईवे पर अवैध शराब से भरा हुआ एक कैंटर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग करना शुरू कर दिया. वहीं हाइवे पर ही जीएसटी की टीम भी चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जीएसटी ने कैंटर को आते हुए देखा तो चेकिंग के लिए रोक दिया. जब चालक से पूछा तो उसने बताया कि कैंटर में दवाएं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें