जामताड़ा आरपीएफ पोस्ट के एएसआई जयंत रॉय व हेड कांस्टेबल पी दास ने सोमवार देर रात को बिहार जा रही ट्रेन नं 13021 अप (मिथिला एक्सप्रेस) में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ के एएसआई ने मिथिला एक्सप्रेस में छापेमारी के दौरान देखा कि एक लावारिस बैग बर्थ नंबर 71 के नीचे संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. यात्रियों से इस बैग की बाबत पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने इसका दावा नहीं किया. संदेह होने पर उन्होंने बैग की जांच की तो बैग शराब से भरा हुआ मिला. इसके बाद उक्त बैग को जामताड़ा स्टेशन प्लेटफाॅर्म नंबर-एक पर ट्रेन से उतारा गया. इसके उपरांत आरपीएफ की ओर से उक्त बैग की जांच की गयी. जांच के क्रम में बैग से 5130 रुपये मूल्य के 750 एमएल की 9 ऑफिसर्स चॉइस ग्रैंड व्हिस्की मिली. उसके बाद एएसआई जयंत रॉय ने उक्त शराब को जब्त कर लिया और आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा ले आये. इसके बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें