प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व सीएम के साथ अम्फान प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, नुकसान का लिया जायजा

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपर साइक्लोन अम्फान से हुए नुकसान का जायजा भी लिया. इस दौरान राज्यपाल व सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. इसके बाद समीक्षा बैठक होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा जायेंगे और वहां भी हवाई सर्वेक्षण के जरिये नुकसान का जायजा लेंगे. आपको बता दें कि पीएम करीब तीन माह (83 दिन) बाद दिल्ली से बाहर निकले. वह 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व चित्रकूट गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2020 12:49 PM
feature

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपर साइक्लोन अम्फान से हुए नुकसान का जायजा भी लिया. इस दौरान राज्यपाल व सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. इसके बाद समीक्षा बैठक होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा जायेंगे और वहां भी हवाई सर्वेक्षण के जरिये नुकसान का जायजा लेंगे. आपको बता दें कि पीएम करीब तीन माह (83 दिन) बाद दिल्ली से बाहर निकले. वह 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व चित्रकूट गये थे.

Also Read: बंगाल में ‘अम्फान’ से 72 की मौत, मृतक के परिजनों को 2.5 लाख का मुआवजा, सीएम ने राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की
पश्चिम बंगाल के बाद जाएंगे ओडिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 83 दिनों बाद आज दिल्ली से बाहर निकले. उन्होंने सुपर साइक्लोन अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद ओडिशा जायेंगे और वहां भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे. आपको बता दें कि पीएम करीब तीन माह (83 दिन) बाद दिल्ली से बाहर निकले. वह 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व चित्रकूट गये थे.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: झारखंड के तीन जिलों में कोरोना का सर्वे करने पहुंची ICMR की टीम, बोकारो में कांटैक्ट ट्रेसिंग
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही

सुपर साइक्लोन अम्फान से पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की जान चली गयी है. दो जिले पूरी तरह तबाह हो गये हैं. इससे हजारों लोग बेघर हो गये हैं. कई पुल नष्ट हो गये और निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. कोलकाता और राज्य के अन्य जिलों में तबाही के मंजर साफ देखे जा सकते हैं. पश्चिम बंगाल में सौ साल के अंतराल में आए इस भीषण चक्रवाती तूफान ने मिट्टी के घरों को ध्वस्त कर दिया है. फसलों को नष्ट कर दिया और पेड़ों तथा बिजली के खंभों को भी उखाड़ फेंका है. इसने ओडिशा में भी भारी तबाही मचाई है, जहां तटीय जिलों में विद्युत और दूरसंचार से जुड़ा आधारभूत ढांचा नष्ट हो गया है. ओडिशा में चक्रवात से लगभग 44.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर उन्हें स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था.

Also Read: बिहार : खनन विभाग की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में तीन पुलिसकर्मी सहित 4 की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version