Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के भूषणडीह में नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) का उदघाटन के पहले पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह पर ताला जड़ने का आरोप लगाया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्टोरेज भवन का उद्घाटन करने पहुंचे बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला तालाबंदी को देख भड़क गये. इसके विरोध में वे समर्थकों के साथ कोल्ड स्टोरेज के सामने ही धरना पर बैठ गये.भवन का निर्माण सहकारिता मद से भवन निर्माण विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से 32 लाख की लागत से बना है. सूचना के बाद बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ भूषणडीह पहुंचे. अधिकारियों ने अपने स्तर से मामले को हल करने का अथक प्रयास किया, पर विधायक धरने से नहीं उठे.
संबंधित खबर
और खबरें