लोहरदगा : कार और टेंपो की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

सड़क दुर्घटना में टेंपो सवार आधा दर्जन यात्री घायल घटना की सूचना पर पहुंची. पुलिस सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 3:38 AM
an image

सड़क दुर्घटना में टेंपो सवार आधा दर्जन यात्री घायल घटना की सूचना पर पहुंची. पुलिस सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में जानकारी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सीडीपा जंगल में लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर घाघरा की ओर से लोहरदगा जा रहा सवारी टेंपो जेएच 08सी 7339 मे पीछे से कार चालक टक्कर मार घटना स्थल से गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. उसी दौरान बक्सीडीपा में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस कार कल धर दबोचा. बताया जाता है कि अॉल्टो कार जेएच 02 एए 2140 के चालक तेज व लापरवाही से शराब के नशे में वाहन चलाते हुए लोहरदगा की ओर जा रहा था. जिससे कि सड़क से नजर हटते ही टेंपो की पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो सड़क किनारे जा पलटा और टेंपो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. इसमें दो लोगों को गंभीर चोट आयी है. घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा, थाना प्रभारी अभिनव कुमार एसआइ गणेश कुमार यादव एवं शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामला को संज्ञान में लेते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गये और फरार आल्टो कार जेएच02 एए 2140 को जब्त कर थाना लाया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version