Agra News: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर रविवार को अवकाश के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों का हुजुम उमड़ने के कारण अव्यवस्था का भी माहौल रहा. कोई इंतजाम नहीं होने के कारण पर्यटकों की तबीयत खराब होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजमहल पर एक विदेशी पर्यटक की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पर्यटकों के साथ मौजूद उनके पति ने उन्हें संभाला और एएसआई और सुरक्षा कर्मियों ने पर्यटक को एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद पर्यटक को अस्पताल भेज दिया गया. इससे पहले दीपावली के आसपास भी ताजमहल पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. शनिवार के साथ ही रविवार को भी सुबह से ही ताजमहल पर देश और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर काफी संख्या में पर्यटक टिकट के इंतजार में लाइन लगाकर खड़े नजर आए. पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के साथ ही कई दिन से ताजमहल में कई पर्यटकों की तबीयत भी बिगड़ रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी सामने आया. जिसमें सुबह करीब 11:30 बजे नीदरलैंड के एक दंपति ताजमहल घूमने आए थे. इसके बाद जब वह पूर्वी गेट से बाहर निकल रहे थे, तभी जॉन पीटर जैकोसियस की पत्नी क्लेडेफ्ट काइंड्स की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर पूर्वी गेट पर मौजूद पुरातत्व और सुरक्षा कर्मियों ने महिला पर्यटक को किसी तरह एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें