Look Back 2023: आलिया से कियारा तक, 2023 में इन अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग से फैंस को किया इम्प्रेस

Look Back 2023: साल 2023 खत्म होना वाला है और अब नया साल यानी 2024 आएगा. ये साल फिल्मों के मायने से काफी अच्छा रहा, क्योंकि कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई और कई कैरेक्टर्स ने दर्शकों को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया. आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी एक्ट्रेस शामिल हैं.

By Ashish Lata | December 13, 2023 5:33 PM
an image

साल 2023 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में बीतते हुए साल में कई ऐसी फिल्में आई, जिनको दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार किया और कैरेक्टर्स से काफी कुछ सीखा. आइये जानते हैं इस साल कौन सी अभिनेत्रियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को कितना इम्प्रेस किया.

कियारा आडवाणी

साल 2023 में आई सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी ने ‘कथा’ की भूमिका निभाकर पूरी लाइमलाइट बटौर ली थी. उनके लुक से लेकर डायलॉग तक सभी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था. एक्ट्रेस की ये फिल्म साल 2023 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने एक बार फिर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रानी चटर्जी की भूमिका निभाकर ये साबित कर दिया कि एक्ट्रेस एक बेहतरीन कलाकार हैं. उनके बोल्ड अंदाज से लेकर साड़ी पहनने के ट्रेंड ने काफी सुर्खियां बटौरी थी.

रानी मुखर्जी

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी के सशक्त कैरेक्टर ने उन्हें काफी तारीफ दिलाई. खासकर जब उन्होंने अपने बच्चों को पाने के लिए एक जंग लड़ा और ममता का एक उदाहरण सेट किया.

विद्या बालन

नीयत में विद्या बालन सीबीआई अधिकारी मीरा राव की भूमिका में नजर आई थी. उन्होंने एक महिला होकर एक अफसर का किरदार बखूबी निभाया और गुंडों से जाकर खूब लड़ी. इस कैरेक्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

करीना कपूर खान

जाने जान से अपना ओटीटी डेब्यू करते हुए, करीना कपूर खान ने अपराध जांच में उलझी एक अकेली मां माया डिसूजा की भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित, यह कपूर के शानदार करियर में एक ऐतिहासिक परियोजना थी.

नुसरत भरुचा

अकेली में ज्योति के रूप में, नुसरत भरुचा ने एक बेबाक और मजबूत भूमिका निभाई थी. जिसने मां बनने की राह में आने वाली कठिनाईयों और पूरानी सोच को तोड़कर एक अच्छा उदाहरण सेट किया था.

सोनाक्षी सिन्हा

दहाड़ में अंजलि भाटी के रूप में सोनाक्षी सिन्हा के दमदार प्रदर्शन ने वेब सीरीज में एक दिलचस्प आयाम जोड़ा. एक मनोरंजक कथा की बैकग्राउंड पर आधारित, एक साइको किलर से निपटने वाली महिला पुलिसकर्मी का सिन्हा का चित्रण दर्शकों को बहुत पसंद आया.

तब्बू

अजय देवगन स्टारर भोला में तब्बू ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने एक्शन मूव्स से गुंडों के छक्के छुड़ाए और उनसे खूब लड़ी थी. साथ ही बड़े माफिया का पर्दाफाश भी किया था. एक्ट्रेस ने इस किरदार ने सीख दी कि महिला चाहे तो कुछ भी कर सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version