Looop Lapeta: रोमांच से भरा है तापसी पन्नू- ताहिर भसीन के लूप लपेटा का ट्रेलर, ओटीटी पर स्ट्रीम होगी मूवी

बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू औऱ ताहिर राज भसीन के फिल्म लूप लपेटा का ट्रेलर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 4 फरवरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 1:29 PM
feature

Looop Lapeta Trailer: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) औऱ ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) के बहुप्रतीक्षित फिल्म लूप लपेटा का ट्रेलर ट्रेलर रिलीज हो गया है. तापसी और ताहिर की जबरदस्त एक्टिंग आपको काफी पसन्द आने वाली है. ट्रेलर में एक्ट्रेस को ताहिर की गर्लफ्रेंड के किरदार में देखा जा सकता है. एक कैसीनो में अपना सारा पैसा खोने के एक दिन बाद ताहिर खुद को मुश्किल में डाल लेता है और तापसी को मदद के लिए बुलाता है. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे दोनों सारे दिक्कतों से लड़ते है. फिल्म 4 फरवरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version