इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, पोलैंड से महिला पहुंचीं झारखंड, प्रेमी भी अपनाने को तैयार

सात समुंदर पार कर विदेशी प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने हजारीबाग के खुटरा गांव पहुंचीं. बताया गया कि वर्ष 2021 में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. इसके बाद पोलैंड से अपनी छह साल की बेटी के साथ अपने प्रेमी से मिलने खुटरा गांव पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 6:47 PM
an image

Jharkhand News: पोलैंड की एक महिला अपने प्यार के खातिर सात समुंदर पार कर प्रेमी सादाब मल्लिक से मिलने हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड स्थित खुटरा गांव पहुंचीं. गुलाब बारबरा पोलाजा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर वर्ष 2021 में हुई. दोनों में लगातार चैटिंग होती रही और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.

गुलाब को पांच साल का मिला वीजा

45 वर्षीय गुलाब और 35 वर्षीय सादाब का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि गुलाब ने भारत आने का वीजा अप्लाई किया. लंबी प्रक्रिया के बाद उसे पांच साल के लिए भारत आने का वीजा मिला. वीजा मिलने पर विदेशी महिला भारत पहुंची. जिसके बाद वह सादाब के साथ हजारीबाग आयी. कई दिनों तक होटल में रहने के बाद पांच दिन पूर्व वह प्रेमी के साथ खुटरा गांव पहुंची.

गर्मी से परेशानी विदेशी महिला ने प्रेमी के घर लगायी एसी

सादाब के घर पहुंचते ही विदेशी महिला गर्मी से परेशान होने लगी. गर्मी से परेशान होकर दो एसी और कलर टीवी लगाया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान बहुत सुंदर देश है. यहां के लोग भी अच्छे हैं. मैं सादाब के बिना रह नहीं सकती, लेकिन यहां जब बहुत सारे लोग एक साथ सादाब के घर आते हैं, तो वो असहज महसूस करती है.

Also Read: गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति को एक घंटा रोके रखा

अपने प्रेमी के घर कामकाज में हाथ बटा रही है विदेशी महिला

पोलैंड से आयी विदेशी महिला अपने प्रेमी के घर के कामकाज में हाथ भी बटा रही है. गाय के गोबर और कचड़े को हाथ में ग्लब्स लगा कर साफ करती है. इधर, गांव में विदेशी महिला की आने की जानकारी होने पर देखने के लिए भीड़ लग रही है. दूसरी ओर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया और हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह खुटरा गांव पहुंचे और पोलैंड से आयी महिला से पूछताछ की. इस क्रम में उसने पुलिस अधिकारियों को अपना वीजा दिखाया और मोहम्मद सादाब मल्लिक के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात बतायी. साथ ही उसने यह भी बताया कि वर्तमान समय में वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आयी है और कुछ दिनों के बाद वापस चली जाएंगी.

अपने प्रेमी सादाब को पोलैंड ले जाना चाहती है प्रेमिका

विदेशी प्रेमिका के साथ उसकी छह साल की बेटी भी है. विदेशी प्रेमिका पोलीस भाषा बोलती है और अंग्रेजी में बात करती है. सादाब उसे ट्रांसलेट कर बताता है. इधर, मीडिया से बात करते हुए गुलाब बारबरा ने कहा कि सद्दाम मेरा फ्रेंड है और मैं इसे दिलो जान से चाहती हूं. पोलैंड में उसका अपना घर है. कार बंगला साथ में नौकरी भी करती है. वह प्रयास कर रही है कि सादाब को पोलैंड का वीजा बनवाए और उसे पोलैंड साथ ले जाये, ताकि वह बेहतर जीवन जी सके.

विदेशी प्रेमिका से मिलकर सादाब खुश है

सादाब के परिवार वालों की बात करें, तो सादाब चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर है और अविवाहित है. उसकी दो बहनों का विवाह हो चुका है. इनके माता-पिता का निधन हो चुका है. सादाब का कहना है कि प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखता. मुझे खुशी है कि गुलाब बारबरा से मुझे दोस्ती और अब जीवन साथी के रूप में भी रहने को तैयार है. सादाब डांसर है और मुंबई में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर चुका है. इस बाबत हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि पोलैंड से महिला आयी है. कुछ दिन के बाद व वापस चली जाएगी. इसका वीजा पासपोर्ट जांच किया हूं. जो सही है.

Also Read: झारखंड : कसमार की सरस्वती सिंह बनीं बोकारो की ‘आयरन लेडी’, महिला हिंसा के खिलाफ लगातार उठाती रही हैं आवाज

नेटवर्किंग में डिप्लोमा किया है सादाब

हजारीबाग के खुटरा गांव निवासी 29 वर्षीय मो सादाब मुंबई से हार्डवेयर नेटवर्किंग में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन भी कर चुका है. पोलैंड की इस महिला से उसका परिचय इंस्टाग्राम से हुआ. बात बढ़ते-बढ़ते प्यार में बदल गया. सादाब का कहना है कि लोगों के पूछताछ से उसकी विदेशी प्रेमिका काफी परेशान हो गयी है. उसकी प्रेमिका घर में दो-चार दिन और रहेगी. उसके बाद अपना देश पोलैंड चली जाएगी.

सादाब भी जाएगा पोलैंड

सादाब का कहना है कि अपना करियर बनाने के लिए वो भी पोलैंड जाएगा. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दिया है. कहा कि विदेशी प्रेमिका पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया है. वो अपनी प्रेमिका को अपनाने को तैयार है. वहीं, उसकी विदेशी प्रेमिका भी सादाब को जीवन साथी बनाने और उसके साथ शादी करने की बात कह रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version