VIDEO: दिव्यांग की प्रेम कहानी बनी मिसाल, इस जोड़े ने दुनिया को पढ़ाया वेलेंटाइन का पाठ

वेलेंटाइन डे पर हम एक ऐसे प्रेमी जोड़ी की कहानी लेकर आए है, जिस जोड़ी का नाम है अमृता और उदयन. अमृता और उदयन की कहानी का सारांश सिर्फ इतना है कि अमृता के जीवन में उदयन ऐसे वक्त में आए, जब इन्हें किसी ऐसे सहारे की जरूरत थी जो इन्हें सच्चे दिल से प्यार करे. आपको बता दें कि अमृता दिव्यांग है...

By Mahima Singh | February 28, 2024 3:12 PM
an image

14 फरवरी वैलेंटाइन डे, कसम-ए – वादे, प्यार का दिन. वेलेंटाइन डे क्या गुलाबों के सुर्ख रंगों, चॉकलेट के स्वाद या फिर धूम धड़ाके वाले एक सप्ताह भर रह गया है, जो प्यार की पवित्रता, प्यार की रूहानी एहसान से कहीं ज्यादा बाजार के चकाचौंध भर ही हैं? जी नहीं आज वेलेंटाइन डे पर हम एक ऐसे प्रेमी जोड़ी की कहानी लेकर आए है, जिस जोड़ी का नाम है अमृता और उदयन. अमृता और उदयन की कहानी का सारांश सिर्फ इतना है कि अमृता के जीवन में उदयन ऐसे वक्त में आए, जब इन्हें किसी ऐसे सहारे की जरूरत थी, जो इन्हें सच्चे दिल से प्यार करे. आपको बता दें कि अमृता दिव्यांग है… इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उदयन ने अमृता को हमेशा के लिए अपना बना लिया. उन्होंने उन्हें रह प्रकार की खुशियां दीं. आइए, जानते हैं अमृता और उदयन की प्यार और संघर्ष की कहानी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version