Maa Saraswati Aarti: हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है, इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है. मां सरस्वती को भगवती, चंद्रघंटा, वाणिश्वरी, बुद्धिदात्री, सिद्धिदात्री, भुवनेश्वरी, गायत्री और ब्राह्मणी समेत कई अन्य प्रमुख नामों से जाना जाता है. इस वर्ष बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी तिथि की शुरुआत हो चुकी है, जो 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अधार पर बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा. बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त बुधवार की सुबह से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने के साथ मां शारदा का पूजा मंत्र, वंदना के साथ आरती पढ़कर आराधना करें. आइए जानते है सरस्वती पूजा मंत्र, सरस्वती वंदना और आरती…
संबंधित खबर
और खबरें