Home Badi Khabar Madhepura: पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, 11 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह, अब मांग रहा दहेज में बाइक

Madhepura: पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, 11 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह, अब मांग रहा दहेज में बाइक

0
Madhepura: पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, 11 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह, अब मांग रहा दहेज में बाइक

Madhepura: जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में रविवार की दोपहर एक पति ने अपनी पत्नी के चेहरे और शरीर पर तेजाब फेंक दिया. इससे महिला बुरी तरह से झुलस गई है. घटना की सूचना मिलने पर महिला के माता-पिता और भाई पुरैनी पंहुचे. आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Also Read: Saharsa: स्टेट बैंक के लॉकर से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना और नेपाली करेंसी बरामद
पेशे से स्वर्णकार है पति

पीड़िता सुमन देवी ने बताया कि गणेशपुर वार्ड नंबर 9 निवासी दिगंबर पोद्दार के पुत्र प्रीतम पोद्दार पेशे से सोना-चांदी के जेवरात बनाने का काम करता है. प्रीतम का विवाह 11 वर्ष पहले बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रामगंज की युवती सुमन देवी के साथ हुआ था. प्रीतम विवाह के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. कई बार दोनों में नोक-झोंक भी हो चुकी है. पीड़िता सुमन देवी ने बताया कि उसके पति और सास-ससुर हमेशा मोटरसाइकिल की मांग करते थे.

Also Read: BPSC: भागलपुर-मुंगेर से जुड़े बीपीएससी पेपर लीक के तार, मुंगेर हत्याकांड का अभियुक्त निकला गिरोह का सरगना
घर में ही था तेजाब

रविवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों के बीच एक बार फिर कहा-सुनी हो रही थी. बात बढ़ने के साथ प्रीतम ने गुस्से में घर में रखे तेजाब को पत्नी के शरीर पर फेंक दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक चंद दास ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Saharsa: विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर कर दिया वायरल, एक गिरफ्तार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version