बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी एक्टिंग और सूबसूरती के दीवाने न सिर्फ देश बल्कि विदेशो में भी हैं. माधुरी दीक्षित ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज भी अपने दिलकश अंदाज से लाखें दिलों पर राज करती हैं. वह एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. आज माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर उनके चहेते फैंस लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अब अभिनेत्री ने बेहद ही खास तरीके से सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया,’ सभी शुभकामनाओं और जन्मदिन पर इतने प्यार के लिए धन्यवाद! मैं भी आपको कुछ प्यार देना चाहती हूं. मैं मेरे पहले एकल सॉन्ग के प्रिव्यू को साझा कर रही हूं. जल्द ही गीत साझा करूंगी. यह ‘कैंडल’ है जो आशा से भरपूर है, अभी हमें बड़ी आपूर्ति की आवश्यकता है.’
इस वीडियो में माधुरी दीक्षित गाती हुई दिख रही हैं. फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ जन्मदिन की शुभकामनाएं माधुरी दिक्षित जी. मैम! आपका मुस्कुराता चेहरा जादुई है. आप हम में से बहुत से लोगों के लिए एक प्रेरणा है. आपकी तरह सुंदर और सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मैंने कभी देखी. चमकती आँखों के साथ चेहरा. मैं आपको एक शानदार दिन की कामना कर रहा हूं.’
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित का जन्म 5 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. माधुरी दीक्षित जब अपने करियर की बुलंदियों पर थीं तभी अचानक उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने शादी का फैसला सुना सबको चौंका दिया था. हालांकि आज भी फैंस उनके दीवाने हैं. अभिनेत्री इनदिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे के साथ वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं.
Also Read: B’day Spl: इस क्रिकेटर पर माधुरी दीक्षित का आया था दिल, फिर इस वजह से खत्म हुआ था रिश्ता
बता दें कि, माधुरी जल्द ही टीवी रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर वापसी करनेवाली हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दिनों में, इस शो में शामिल होने के लिए लोगों से अपने घर के किसी भी कोने से, अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड कर भेजने का आग्रह किया है. हाल ही में उन्होंने अपने घर से सीजन के पहले प्रोमो की शूटिंग की थी. डांस बेस्ड रियलिटी शो के तीसरे सीजन में फिल्म निर्माता शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया भी होंगे. अर्जुन बिजलानी इस शो में होस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं.