अश्लील बातें करने का दबाव बनाने को सिरफिरे ने युवती के आपत्तिजनक फोटो कर दिए सोशल मीडिया पर अपलोड, FIR

आरोपी के लगातार मैसेज उसके पास आ रहे है. वह हर बार अश्लील बातें करने का दबाव बना रहा है.इससे वह तनाव में आ गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 9:23 PM
feature

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सिरफिरे युवक ने युवती के अश्लील फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिए.युवती के दोस्त और रिश्तेदारों को भी भेज दिए.पीड़ित युवती ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.साइबर सेल की मदद ली जा रही है.पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी के लगातार मैसेज उसके पास आ रहे है. वह हर बार अश्लील बातें करने का दबाव बना रहा है.इससे वह तनाव में आ गई है,और काफी डर गई है.

इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर किया मैसेज

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि नौ जून को किसी व्यक्ति ने उसकी अश्लील फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी. उसे इस बात की जानकारी तब हुई जब उस व्यक्ति ने फोटो उसके साथी और रिश्तेदारों को भेजना शुरू कर दिए.आरोपी ने इंस्ट्राग्राम पर युवती को फर्जी आईडी बनाकर मैसेज किया. युवती ने परेशान होकर उसको ब्लॉक कर दिया तो दूसरी फर्जी आईडी बनाकर मैसेज करने लगा.

अश्लील बातें करने का दबाव बना रहा

परेशान होकर युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.युवती ने इंस्ट्राग्राम पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशार्ट भी पुलिस को दिखाया. बारादरी पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी के लगातार मैसेज उनके पास आ रहे हैं. वह हर बार अश्लील बातें करने का दबाव बना रहा है. इससे वह काफी तनाव में आ गई है.वह काफी डर गई है.पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद , बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version