बरेली: माफिया अशरफ के साले सद्दाम ने पुलिस की बढ़ाई टेंशन, गिरफ्तारी के लिए ली जा सकती है इंटरपोल की मदद

बरेली पुलिस माफिया अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर काफी परेशान है. आरोपी सद्दाम पर एक लाख का इनाम घोषित है. वो काफी समय से फरार चल रहा है. मगर, इसी बीच सोशल मीडिया पर सद्दाम की दुबई की फोटो वायरल हो रही हैं. इसके बाद पुलिस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल की मदद लेने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 12:50 PM
an image

Bareilly : उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस माफिया अशरफ के साले एक लाख के इनामी सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर काफी परेशान है. आरोपी सद्दाम काफी समय से फरार है. मगर, इसी बीच सोशल मीडिया पर सद्दाम की दुबई की फोटो वायरल हो रही हैं. यह फोटो पुराने हैं या सद्दाम दुबई में. इसकी जांच एसटीएफ और एसआईटी ने शुरू कर दी है.

हालांकि, चर्चा है कि सद्दाम कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट से दुबई भाग गया है. मगर, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. सद्दाम की तलाश में एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात सामने आ रही है. माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली की एक कॉलोनी में रहकर जेल में बंद अशरफ के लिए व्यवस्थाएं कराने का आरोप है. जिसके चलते अशरफ, सद्दाम समेत कई लोगों पर बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

इस मामले में मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी समेत कई लोग जेल में हैं. वहीं माफिया अतीक और अशरफ की प्रयागराज में पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी. पुलिस सद्दाम की तलाश में नेपाल और उत्तराखंड से लेकर कई जगह दबिश दे चुकीं है. मगर, वह नहीं मिला. वहीं अब उसको दुबई में होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने की भी चर्चा है, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल की मदद लेने की बात सामने आ रही है.

अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

शहर की बारादरी थाना पुलिस ने अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. शहर के हजियापुर निवासी जमाल ने प्लॉट पर कब्जे को लेकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि वह पंजाब में रहकर जरी का काम करते हैं. मगर, फरवरी में प्लाट पर काम चालू कराया तो लल्ला गद्दी ने उसको धमकाया था. लल्ला गद्दी के खौफ से काम रुकवा दिया. मगर, वह जब जेल चला गया इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह जेल कर्मी हुए सस्पेंड

बरेली जेल के डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया. यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच के बाद की. इससे पहले आरक्षी शिव हरि अवस्थी को सस्पेंड किया जा चुका है. इसके साथ ही शिव हरि अवस्थी और वर्तमान में पीलीभीत जेल में तैनात आरक्षी मनोज गौड़ को जेल भेजा जा चुका है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version